भारत में बिकने वाले मोबाइल ब्रांड कौन से है और कोन से देश के है ?
भारतीय मोबाइल मार्किट
जहा तक भारत में मोबाइल फ़ोन की बात है , भारतीय मार्किट मे विदेशी कम्पनियो का ही बोल बाला है , जिसमे ज्यादातर चीनी कम्पनिया के साथ -साथ बहुत सी बाहरी कम्पनिया है ,
भारत की आबादी दुनिया में सबसे जयादा आबादी वाले देशो में दूसरे नंबर पर है ,
इसलिए यहाँ मोबाइल की डिमांड ज्यादा है , इसलिए भारत में बहुत सारे देश अपना मोबाइल ब्रांड यहाँ बेचने का प्रयास कर रहे है तथा बेच भी रहे है ,
ये ब्रांड और देश की लिस्ट यह है -
आइये इनके नाम देखते है
1. कनाडा ( BlackBerry Limited )
2. कनाडा (Data wind )
3. चीन (Coolpad )
4. चीन (G five)
5. चीन (Haier )
6. फ़िनलैंड (Nokia)
7. चीन (Honor , Lenovo )
8. भारत (Micromax ,karbonn, Spice )
9. चीन (One Plus , Vivo, Oppo )
10. भारत (Videocon , Jio ,LYF )
11. चीन (Xiaomi)
12. जापान (Sony , Panasonic)
13 . रूस (MTS)
14 . साउथ कोरिया (LG , Samsung , Pantech )
15 . ताइवान (Htc , Acer , Asus )
15 . ताइवान (Htc , Acer , Asus )
16 . थाईलैंड (Wellcom)
17. अमेरिका (Apple , Hp ,Motorola )
ऐसी जानकारी के लिए फॉलो करे और कमैंट्स लिखे , आपको कोन सा टॉपिक चाहिए
फेसबुक पर आप फॉलो करे
0 Comments
RR INFO HUB