https://rrinfohub.blogspot.com/

Header Ads

SAYARI बन के इक हादसा बाज़ार में आ जाएगा


Dr. Rahat Indori


Born :-1 January 1950 IndoreMadhya PradeshIndia



गुलाब, ख्वाब, दवा, ज़हर, जाम  क्या क्या हैं
में गया हु बता इंतज़ाम क्या क्या हैं
फ़क़ीर, शाह, कलंदर, इमाम क्या क्या हैं
तुझे पता नहीं तेरा गुलाम क्या क्या हैं


काम सब गेरज़रुरी हैं, जो सब करते हैं
और हम कुछ नहीं करते हैं, गजब करते हैं
आप की नज़रों मैं, सूरज की हैं जितनी अजमत
हम चरागों का भी, उतना ही अदब करते हैं


सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे
चले चलो की जहाँ तक ये आसमान  रहे
ये क्या उठाये कदम और गयी मंजिल
मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे


बन के इक हादसा बाज़ार में जाएगा
जो नहीं होगा वो अखबार में जाएगा
चोर उचक्कों की करो कद्र, की मालूम नहीं
कौन, कब, कौन सी  सरकार में जाएगा


दिलों में आग, लबों पर गुलाब रखते हैं
सब अपने चहेरों पर, दोहरी नकाब रखते हैं
हमें चराग समझ कर भुझा ना पाओगे
हम अपने घर में कई आफ़ताब रखते हैं

Post a Comment

0 Comments