https://rrinfohub.blogspot.com/

Header Ads

सैड सायरी | लवर्स के लिए | SAD SAYARI |तुम बेवफा नहीं यह तो धड़कनें भी कहती हैं, अपनी मजबूरियों का एक पैगाम तो भेज देते !!

        सैड सायरी | लवर्स के लिए | SAD SAYARI  

यहाँ सब खामोश हैं कोई आवाज़ नहीं करता,
सच बोलकर कोई, किसी को नाराज़ नहीं करता।


कतरे भर की मोहब्बत, 
क्यो ढूंढे हम जमाने में,
जबकि मोहब्बत का दरिया है,
 खुद हमारे आशियाने में..!!

पूछा न जिंदगी में किसी ने भी दिल का हाल,
अब शहर भर में ज़िक्र मेरी खुदकुशी का है।

तुम बेवफा नहीं यह तो धड़कनें भी कहती हैं, 
अपनी मजबूरियों का एक पैगाम तो भेज देते !!

💕सुबह हुई, शाम हुई, 
पर रात नहीं हुई
इतना वक्त गुजर गया, 
हमारी उससे बात नहीं हुई...️

हम बुरे हैं तो, बुरे ही सही 
कम से,कम अच्छे होने का 
दिखावा तो नहीं....

‼ सुनो यार ‼
🔹️ वकील बन गया है !! महबूब!! मेरा
बात बात पर इशक का सबूत मा'गता है

मैं तो रह लूंगा तुझसे बिछड़ कर तन्हा भी,
बस दिल का सोचता हूँ, कहीं धडकना न छोड़ दे!!

✅बदसूरत नही कोई इंसान ईस जहां  में 
बस नजरो के  नखरे ज्यादा  है 💯

कैसे करूं मुकदमा उस पर उसकी बेवफाई का,
कमबख्त ये नादान दिल भी उसी का वकील निकला…...!!!


जिस समस्या का न कोई उपाय
उसका हल सिर्फ "ॐ नमः शिवाय" 

Post a Comment

0 Comments