RS 5000 DELHI GOVT to DRIVERS अगर अबतक नहीं आये है 5000, जाने कब तक आएंगे आपके अकाउंट में
5000 जाने कब तक आएंगे आपके अकाउंट में
इस लोखड़ौन के समय में दिल्ली सरकार ने जैसा फैसला किआ था की , वो टैक्सी और ऑटो वालो को जिनके पास वैलिड लाइसेंस और बैज है , उनके अकाउंट में सरकार Rs 5000 डालेगी , उसके लिए लोगो से एप्लीकेशन भरवाई गई थी।, इसमें 2 तरह के फॉर्म थे , एक तो नार्मल था और दूसरा गग्रीवेरंस फॉर्म था , यह फॉर्म उन लोगो के था जिनके डॉक्यूमेंट में कोई प्रॉब्लम थी , तो वो लोग अपना यह फॉर्म भर सकते थे |
फॉर्म भरने की तारीख १२ अप्रैल से २७ अप्रैल जो एक दिन बड़ा दी गई थी |
आखिरी तारीख होने से पहले ही गवर्नमेंट ने लोगो के अकाउंट में पैसे डालने सुरु कर दिए थे , बहुत सरे आ चूका है |इनमे वो लोग है जिनके डॉक्यूमेंट में की प्रॉब्लम नहीं थी , लगभग ये वे सब लोग है जिन्होंने नार्मल फॉर्म भरे थे |
बाकि बहुत सरे लोगो का पैसा अभी तक नहीं आया है , जिन लोगो ने ग्रीवरैंस फॉर्म भरे थे |
इसी बात को लेकर , नई सोच सोसाइटी की तरफ से दाखिल एक याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट ने ३० मई को यह फैसाला किया है की , १० दिन के अंदर -अंदर यह Rs 5000 की सहायता ड्राइवर्स के अकाउंट में दाल दी जाये।
इस फैसले से लोगो को राहत मिली है , और लोग उम्मीद कर रहे है , उन्हें जल्दी ही पैसे मिल जायेंगे |
इस पोस्ट को शेयर करे
that is http://transport.delhi.gov.in
ऐसी जानकारी के फॉलो करे और कमैंट्स लिखे करे , आपको कोन सा टॉपिक चाहिए
फेसबुक पर आप फॉलो करे
0 Comments
RR INFO HUB